मंदिर जीर्णोद्धार के साथ भगवान ठाकुर जी रामनवमीं को विराजित होंगे।
राजेश शर्मा धनोप।
धनोप के सभी धर्म प्रेमी व ग्राम वासियों को आमंत्रित है कि श्री ठाकुर जी, रघुनाथ जी महाराज की 600 साल बाद नगर भ्रमण शोभायात्रा नवरात्र नवमीं 30 मार्च को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। तत्पश्चात हवन व पुनः मंदिर में जीर्णोद्वार के बाद भगवान ठाकुर जी विराजेगे। अधिक से अधिक संख्या में पधार कर ठाकुर जी राम नवमीं महोत्सव में भाग लेवें।पुजारी राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव धनोप ने बताया कि ठाकुर जी के अभिजीत मुहूर्त में बिराजने के बाद महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। आयोजक कर्ता समस्त वैष्णव परिवार जन धनोप।