रामनवमी धुम धाम से मनाई
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । ढालोप श्री ब्रह्मजी भगवान मंदिर चौक में महामण्डलेश्वर रामाभारतीजी महाराज प्राणी सेवा आश्रम करणवा के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर एवं अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मोहनसिंहजी नाडोल ने श्रीराम का पूजन आरती कर एवं विशाल रैली शोभायात्रा को झंडी दीखाकर शुभारंभ किया ढालोप गांव के ब्रहाजी मंदिर से बस स्टैंड गांव के बीच मे से होते हुए चौधरियो के बास होते हुए गाजे बाजे डी जे कार मोटरसाइकिल ओपन जीप एवं ट्रेक्टरो मे सवार होकर सभी राम भक्त भाई बहने पुर्ण जोश के साथ गिराली पदमपुरा विरमपुरा माताजी एवं कोटडी गांव से होते हुए रघुनाथ पीर धुणी होते हुए वापस ब्रहमाजी मंदिर प्रांगण मे महा आरती एवं प्रसाद वितरण कर जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम के गगन बेदी नारो की गुंजाएमान के साथ मोहनसिंहजी भाईसाहब के जोशिले उद्बोधन के साथ सम्पन्न हुआ समारोह को महिपाल प्रजापत,गोविंद रावल,राहुल सैन,हीना रावल,लक्ष्मण सिंह सोलंकी,अमृत सिंह,विजयसिंह राजपुरोहित ने संबोधित किया इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी कार्तिकेय सिंह राजपुरोहित ,मंडल महामंत्री विक्रमसिंह राजपुरोहित , खीमराज प्रजापत,जुहारसिंह,विनोदसिंह,मुकेश शर्मा,प्रेमराज,कांतिलाल माली,केशरीमल राठोड,कांतिलाल सुथार,वेलाराम प्रजापत,मातृ शक्ति भंवर कंवर एवं युवा बहने हीना रावल,सोनल शर्मा,काजल,साक्षी,काजल,भावना सुथार,खुश्बु राठोड एवं युवा योद्धा महिपाल प्रजापत,शैलेश हीरागर,राहुल सैन,राजेश वोरा,सुभाष सुथार,हर्ष रावल,चिराग शर्मा,भुराराम माली,जीगर राजपुरोहित,महिपाल सिंह राजपुरोहित,लच्छाराम चौधरी सुकन सुथार,उम्मेद प्रजापत तखतगढ एवं सैकडो राम भक्त माताएं बहनो ने बढ चढ़कर ढालोप रामनवमी कार्यक्रम मे भाग लेकर एक छोटे गांव में मिशाल पेश की ।