चामुण्डा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । नाडोल गुडा अखेराज गांव स्थित सोलंकी कृषिफार्म झंुझारधणी स्थल पर चामुण्डा माता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पुर्व शाम विशाल भक्ति संध्या का सुभारम्भ भजन गायक मनिष हटेला ने गणपति वंदना से किया बाल कलाकर अनिता जांगिड ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतिया दी वही काॅमेडी व झांकी कलाकर जीतू मेवाडी व मंगेश प्रजापति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। झुंझारजी उपासक खरताराम सोलंकी ने बताया कि माताजी उपासक देवलोक अमराराम,मगाराम देवासी गुडा अखेराज व मंगला महाराज जोजावर के पावन सानिध्य में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ। मंच संचालन राजेन्द्रसिह गहलोत नारलाई ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेशसिंह राजपुरोहित सोनाणा,धन्नराज मालवीय केसूली,देसूरी सीबीईओ मोहनलाल बलाई व डाॅ.मुकेश कुमार भाटी आदि भामाशाहों सहित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की चामुण्डा माताजी एंव झुंझारजी मित्र मण्डल द्वारा सभी अतिथिगणों एवं भामाशाहो का साफा,माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा महोत्सव की पुर्व रात्री चढावे की बोलियां चली तथा दूसरे दिन सुबह मंदिर पर स्वर्ण कलश व ध्वजा,दंड स्थापित किए गए मंदिर में चामुण्डा माता सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई। महाप्रसादी स्वःउमाराममेंशन विंगरला व रमेश कुमार गुडा आसकरण,वरदाराम अणेवा,नारायणलाल छोडा द्वारा आयोजित महाप्रसादी मे सैकडो श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर जसाराम परमार खिंवाडा, पोमाराम सोलंकी छोडा,फुआराम परिहार,दिनेशकुमार कोणा, भवानी सिंह चारण,सतीश सरगरा,किशनसिंह सोलंकी,हरिराम मेघवाल,भंवरसिंह चैहान,राजूसिंह सोलंकी सहित सैकडो माता के भक्तगत उपस्थित थे।