कांग्रेस की गहलोत सरकार की वादाखिलाफी से जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस का बैंड बजाएगी -सीपी जोशी
कांग्रेस राज में अंधेर नगरी चौपट राजा -राजेंद्र राठौड़
भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं से पूरे जोश उत्साह के साथ भाजपा के झंडे लहराते हुए जिला जनाक्रोश महाघेराव
किया
पानी की जबरदस्त बौछार पुलिस के डंडो के लहराने के बावजूद हजारों की संख्या में आए भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता कलेक्ट्ररी का घेराव के लिए डटे रहे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 अप्रैल नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज जिला जन आक्रोश महाघेराव को जिला कलेक्ट्री के पास बने विशाल मंच से हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की कांग्रेस की गहलोत सरकार ने किसानों युवाओं के साथ धोखा किया किसान युवा सहित आमजन कांग्रेस सरकार को बदलने के तैयार है किसानों को 50% से ज्यादा खराब होने पर मुआवजा मिलता था किसानों की भयंकर समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने नया कानून बनाकर 33% से अधिक खराब होने पर मुआवजे का प्रावधान किया लाखों किसानों के हितों की रक्षा की , कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले एक निर्दोष व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई और कांग्रेस की गहलोत सरकार मुख दर्शक बनी बैठी रही यह है कांग्रेस सरकार यही अगर भाजपा राज में होता तो अपराधियों को उसी क्षण पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा के प्रावधान किए जाते ,मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जहां आतंकवाद को खात्मा करने में मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है वही देश के ऊपर हमला करने वाले विदेशी आतंकवादियों पर उनके घर में जाकर घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम मोदी की 56 इंच की छाती ने किया है, जयपुर बम ब्लास्ट कांड पर सीपी जोशी बोले दिल दहलाने वाली बम ब्लास्ट की घटना में सैकड़ों व्यक्ति मौत के शिकार हुए लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने उन सब दोषी आतंकवादियों के खिलाफ ना कोई बड़ा वकील खड़ा किया सरकार की तरफ से न कोई पैरवी पर जोर दिया जिससे निर्दोष की हत्या करने वाले आतंकवादी रिहा हो गए ऐसी संवेदनहीन कांग्रेस सरकार है ऐसी सरकार को बदलना है
नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में अंधेर नगरी चौपट राजा है इस कांग्रेस सरकार को नासते नाबूत करना है और इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकना है, बिजली की दरों पर बोले किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर शहरों की बिजली लगातार काटी जा रही है आम जनता भयंकर परेशान हो रही है और नए-नए सर चार्ज लगाकर आमजन का जीना दूभर कर दिया है कांग्रेस सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है
कपड़ा मंडी पर बोले भीलवाड़ा टैक्सटाइल हब है टैक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा को ही मिलना चाहिए लेकिन बहुत ही दुखद है कि कांग्रेस सरकार ने भीलवाड़ा का प्रस्ताव ही नहीं भेजा
कांग्रेस सरकार बार-बार अडानी को लेकर आंसू बहा रही है लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने अडानी को जमीन दी अडानी से कोयला खरीदा यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है
ओवर ब्रिज को लेकर कहा भीलवाड़ा में ओवरब्रिज की अति आवश्यकता है यह बनना चाहिए जयपुर बम ब्लास्ट पर बोले 71 निर्दोष व्यक्तियों की जानें गई 185 से अधिक आमजन घायल हुए और कांग्रेस सरकार ने बम ब्लास्ट के दोषियों को सजा के लिए ना कोई बड़ा वकील किया ना संवेदनशीलता दिखाई अब यह निर्दोष साबित हो चुके हैं उन माता और बहनों पर क्या बीत रही होगी जिनके बेटा पति इसमें हत्या के शिकार हुए कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को बचाने के लिए तो बड़े से बड़े सुप्रीम कोर्ट के वकील तैयार हैं लेकिन निर्दोष लोगों की गई जान के दोषियों को सजा दिलाने के लिए वकील नहीं है पेपर लीक पर बोले गहलोत सरकार में लगातार पेपर लीक हुए हैं युवाओं के साथ बड़ा धोखा हुआ है
डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि भोले तेरी पूजा करू ऐसा मुझे मिले सासरा बींद चाहे कैसा दे दे ,सुसरा दे डोटासरा
चारभुजा मंदिर में आई दरार पर बोले हम यह चुपचाप सहन नहीं करेंगे
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज मे लगातार भ्रष्टाचार बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अत्याचार बलात्कार लगातार बिजली की बढ़ती दरें युवाओं किसानों के साथ धोखा और भू माफियाओं को संरक्षण खान घोटाला गैंगरेप पेपर लीक के कारण लाखों विद्यार्थियों के साथ कुठाराघात हुआ ऐसी निकम्मी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है साथ ही कहा कि भीलवाड़ा जिले में पूर्व मे हुए जनाक्रोश रैली में 28000 से ज्यादा शिकायतें भीलवाड़ा जिले के कोने-कोने से मिली है ऐसी सरकार को रहने का कोई हक नहीं है भीलवाड़ा जिले के 7 विधानसभाओं के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित कांग्रेसी सरकार से पीड़ित व्यक्ति आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को सबक सिखा कर भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत दिलाएंगे
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की मंच से इन नेताओं ने संबोधित किया
सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी गोपाल खंडेलवाल गोपी चंद मीणा जब्बर सिंह सांखला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल धनराज गुर्जर पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड़ ने संबोधित किया
मंच पर प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बंगड़ी जिला प्रभारी रतन लाल गाडरी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक जिला प्रमुख बरजी बाई भील नगर पालिका चेयरमैन रघुनंद सोनी उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर पूर्व विधायक बालू राम चौधरी रामलाल गुर्जर बद्री प्रसाद गुरुजी रूप लाल जाट प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरा लाल जोगी भगवान सिंह चौहान जिला महामंत्री कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी वेद प्रकाश खटीक प्रधान करण सिंह बेलवा राजकुमार आंचलिया नाथू लाल शर्मा तेजवीर सिंह चुंडावत मुकेश शर्मा अनिल पारीक सुखलाल गुर्जर थे
इस कार्यक्रम में हमीद मोहम्मद शेख जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल जिला मंत्री अनिल चौधरी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन मंजू पालीवाल कुलदीप शर्मा पूरन डीडवानिया महेंद्र मीणा इमरान कायमखानी तेजेंद्र गुर्जर मुकेश शर्मा प्रशांत मेवाड़ा राकेश ओझा सहित भाजपा जनप्रतिनिधि जिला मंडल पदाधिकारी भाजपा पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता मोर्चा प्रकोष्ठ शक्ति केंद्र बूथ के हजारों कार्यकर्ता ने पूरे जोश उत्साह के साथ नारे लगाते हुए भाजपा का झंडा लहराते हुए कलेक्ट्री का घेराव किया
7 विधानसभा के भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता सात अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर आए वहां से संगम करते हुए एक साथ जिला कलेक्ट्री पहुंचे