संगठन आप के द्वार के तहत जिला माहेश्वरी सभा ग्राम ,तहसील के दौरे पर
मोनू सुरेश छीपा।खबर का असर
भीलवाड़ा 4 अप्रैल
भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा संगठन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा ग्राम तहसील के दौरे पर है मांडल तहसील माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिला सभा के पदाधिकारियों की टीम ने जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती के नेतृत्व में ग्राम बागोर, लेसवा, मेजा ,मांडल एवं भगवानपुरा क्षेत्र का दौरा कर समाज जनों तक महासभा की विभिन्न योजनाएं एवं सोशल ईको सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की इससे पूर्व मांडलगढ़ तहसील का जिला सभा ने दोरा कर योजनाओं की जानकारी दी
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला सभा पदाधिकारियों में मंत्री रमेश राठी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, कोषाअध्यक्ष सुशील मारोठिया, उपाध्यक्ष रामराय सेठिया ,संगठन मंत्री महेंद्र काकानी, राजेंद्र पोरवाल रमेश बसेर आदि ने आज मांडल तहसील के विभिन्न गांव में जाकर समाज कि विभिन्न योजनाओं कि जानकारी दी
*बागोर ग्राम सभा* में स्थानीय समाज के पदाधिकारियों एवं युवा व महिला मंडल की भागीदारी से कार्यक्रम में उमंग और उत्साह का संचार हो गया
*लेसवा ग्राम सभा* के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला सभा का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज के जरूरत मंद परिवारों तक महासभा की योजनाओं को पहुंचाने में कारगर होगा
*मेजा ग्राम सभा* में स्थानीय पदाधिकारियों ने अपने महत्पूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि इस छोटे से ग्राम में शिक्षा के कारण ही समाज की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं
*मांडल नगर सभा* ,युवा एवं महिला संगठन के पदाधिकारियों ने जिला सभा द्वारा संगठन आपके द्वार कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए आश्वस्त किया कि महा सभा की सामाजिक , शैक्षणिक,स्वास्थ चिकित्सा ,छात्रावास,एवम व्यापार सहयोग हेतु विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से की जा रही समाजोत्थान के लिए योजनाओं को जरूरत मंद परिवारों तक पहुंचाएंगे
*भगवानपुरा ग्राम सभा* में जिला एवम तहसील सभा के पदाधिकारियों के पहुंचने पर स्वागत किया गया एवम जिला अध्यक्ष ने महासभा की योजनाओं व उन का लाभ समाज जनों को केसे प्रदान करवाए इस हेतु विस्तृत जानकारी दी अंत में ग्राम सभा भगवानपुरा के समाज जनों द्वारा आए हुए सभी समाज जनों को सनेह भोज करवा कर ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महा सभा की योजना को मूर्त रूप दिया जा सके
तहसील सभा के सभी पदाधिकारियों से आगामी महेश नवमी का पर्व तहसील स्तर पर एक ही जगह मनाने का आग्रह किया जिस पर तहसील अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही तहसील सभा की बैठक बुला कर मांडल नगर में महेश नवमी मनाने का निर्णय लिया जाएगा