भाजपा ओबीसी मोर्चा ने गाँव गाँव, घर घर चलो अभियान के तहत केन्द्र सरकार की योजना के पत्रक बांटे गए!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भाजपा ओबीसी मोर्चा ग्रामीण मंडल सोहन लाल जांगिड़ के नेतृत्व में गांव-गांव घर-घर चलो अभियान के तहत हुरड़ा मंडल में भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पत्रक वितरण किए गए! इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नारायण गुर्जर, दिनेश वैष्णव गोपाल जी जांगिड़, वर्मा माली, विष्णु भाई गुर्जर, विनोद माली, सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे! बैठक दो जगह अलग-अलग की थी!