मासूम पूजा भील की हत्या के बाद भील समाज सहाड़ा में विरोध प्रदर्शन
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) राजस्थान भील समाज विकास समिति सहाड़ा द्वारा उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के लोपड़ा गांव में 8 साल की एक बालिका की बेरहमी से हत्या कर देने के सम्बन्ध में आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को समस्त भील समाज सहाड़ा द्वारा उपखण्ड कार्यालय गंगापुर में प्रर्दशन कर उपखण्ड अधिकारी महोदय गंगापुर को राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन दिया। श्यामलाल भील ने बताया कि पूजा भील का पड़ोसी ही कमलेश उर्फ करणसिहं राजपुत पुत्र रामसिहं पंवार हत्यारे ने वारदात के बाद उसके शरीर को 10 टुकड़ों में बांटा तथा एक खंडहर में फेंक दिया। समाज में एक मासुम बच्ची से दरिंदगी और बच्ची से रेप के बाद आरोपी ने हत्या कर दी। उपखण्ड कार्यालय गंगापुर में प्रर्दशन करने के बाद मावली में जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है। भील समाज की मानें तो पूर्व में भी भील समाज के साथ ऐसे कई मामले हो चुके है और लगातार अत्याचार हो रहे है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे इन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। इसी घटना कि भील समाज ने घोर निन्दा की गई एवं राष्ट्रपति महोदय एवं प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि आरोपियों को अतिशिघ्र फासी देकर पूजा भील को न्याय हेतु निम्न मांग की पूर्ति की जायें। पूजा भील के बलात्कारी को फांसी की सजा दी जावे।पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जावे ,उक्त हत्या प्रकरण फास्ट्रैक कोर्ट में दर्ज कराकर जल्द से जल्द सजा का प्रावधान करवाया जावे व पीड़ित परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे। आये दिन देश के अन्दर शोषित वंचित एवं महिला वर्ग के साथ अपराध की घटनाऐं बढती जा रही है जिससे इस वर्ग के अन्दर भय का माहौल है। ज्ञापन देने में तहसील अध्य़क्ष अम्बालाल भील, आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवी लाल भील, माधवलाल भील, गेहरूलाल भील, श्यामलाल भील, प्रधान प्रतिनिधि कैलाशचन्द्र भील, एडवोकेट सज्जन बैरवा, देवीलाल बैरवा, बाबुलाल सालवी, रामदेव कोशीथल, शान्तिलाल, नन्दलाल, भानु प्रताप,राजु कोशीथल, भैरूलाल, छोगालाल राजपुरा, रतनलाल सुरजपुरा, किशन माराज, नारायणलाल भील तथा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।