*श्रृद्धा व आस्था के 5 दिवसीय महाकुंभ का समापन होने जारहा है।*
*कलश यात्रा के साथ निकल रही संतों की शोभायात्रा।*
*नगरवासी कर रहे जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा-अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक आद्याचार्य स्वामी रामचरण महाराज के 225 वें निर्वाण महोत्सव पर आयोजित विशाल सन्त समागम एवं श्रृद्धा व आस्था के 5 दिवसीय महाकुंभ का समापन आज होने जा रहा है।
इस अवसर पर सुदर्शन स्टेडियम महलों के चौक से गाजेबाजों के साथ 225 महिलाओं ने फूल, हरि पत्तियों, मालाओं से सजे कलश सिर पर रख कर शोभायात्रा निकालते हुए शामिल हो रही है।
इस शोभायात्रा में राम चरण विद्यापीठ, रामस्नेही संस्कृत विद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्राएं हाथों में सम्प्रदाय के सजे पताके लहराते हुए, हाथों में तख्तियां लेते हुए शांति का संदेश देते हुए चल रहे है।
*इस महाकुंभ में सन्तों का हुआ समागम:* देश के कोने कोने में स्थित रामस्नेही सम्प्रदाय के रामद्वारे से कई सन्त इस महाकुम्भ में शामिल हुए। निकल रही शोभायात्रा में की सन्त शोभायात्रा की शोभा बढा रहे है। शोभायात्रा व सन्तों पर नगरवासी पुष्प बरसाते हुए भव्य स्वागत कर रहे है।
कुछ देर में शोभायात्रा रामनिवासधाम पहुंचने पर आचार्य श्री जगतगुरु स्वयं शोभायात्रा व सन्तों का स्वागत करेंगे एवं विविध भव्य कार्यक्रम होंगे।