डॉ.भीमराव अम्बेडकर कि 132 वी जयंती धुम धाम के साथ मनाई गई ।
*हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान*
पाली । केरली ग्राम पंचायत के रामाजी गुडा स्थित रामदेव जी मंदिर परिसर में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी कि 132 जयंती मनाई गई । जिसमे बाबा साहेब कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर धुम धाम के साथ जयंती मनाई गई । इस मौके पर पुर्व सरपंच खगाराम मेघवाल , वार्डपंच मांगीलाल , सुखाराम, चम्पालाल , विरम राम मेघवाल , मेघाराम , घीसाराम, पुनाराम , हरिश ,ओगडराम , प्रकाश , नारायण लाल, जीवा कुमारी, मीना कुमारी , पिस्ता सहित मातृ शक्ति एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।