ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाली इंदिरा रसोई के भवन का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी द्वारा किया निरीक्षण
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा शाहपुरा
ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाली इंदिरा रसोई के भवन व अन्य सुविधाओं का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी द्वारा किया निरीक्षण
राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा रसोई का संचालन किया जाना है इसके लिए पूर्व में प्रस्तावित इंदिरा रसोई के भवन एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण तथा भौतिक सत्यापन करने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर के निर्देशानुसार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह एवं कार्य0सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली के द्वारा ग्राम चलानिया ,धनोप माताजी एवं फुलिया कला का निरीक्षण किया गया। इंदिरा रसोई का संचालन अब तक केवल शहरी क्षेत्र में ही हो रहा था किंतु राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना अंतर्गत अब इसका ग्रामीण क्षेत्र में भी संचालन होगा इसी के मद्देनजर चयनित स्थानों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।