हिंदु जागरण मंच की बैठक सम्पन्न:-
हिंदु जागरण मंच मांडलगढ़ खंड के महुआं की बैठक आयोजित की गई! जिसमें सह जिला संयोजक जगदीश चन्द्र सालवी ने हिंदुत्व शक्ति के स्वत्व जागरण के साथ-साथ समाज के जनजागरण के लिए करणीय कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई! तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई!तथा कार्यकारी का गठन किया गया जिसमें महुआं अध्यक्ष दिनेश कुमार वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रमोद पारीक, संयोजक-गोपाल लाल प्रजापत,सह संयोजक शिव कुमार सेन, युवा वाहिनी प्रमुख विनोद कुमार सेन, सुरक्षा प्रमुख मोनु लक्ष्कार,स्वालम्बन प्रमुख आशीष कुमार सोनी विधि कार्य प्रमुख रतिराम रायका, वीरांगना प्रमुख बहिन खुशी को जिम्मेदारी दी गई!बैठक में हिंदु जागरण मंच मांडलगढ़ के खंड संयोजक देवकरण लक्ष्कार,लोकेश कुमार सोनी, चैतन्य सिंह,राहुल कुमार, हेमन्त नाथ,आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें!