गंगापुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) -स्थानीय थाना क्षेत्र के चीड़ खेड़ा गांव में शिकारियों ने एक मोर की हत्या कर दी जबकि दूसरे को घायल कर दिया, इसी दौरान ग्रामीणों के आ जाने से शिकारी अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग छुट्टे। चीड़ खेड़ा गांव के खेतों में शिकारियों ने एक मोर की हत्या कर दी जबकि दूसरे को घायल कर दिया,इसी दौरान ग्रामीणों के मौके पर पहुंच जाने से शिकारी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए ।चीड़ खेड़ा निवासी मदन पुत्र भंवर लाल जाट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत मोर को और घायल मोर को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया । जहां घायल मोर का उपचार किया गया और मृत मोर का पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया गया। पुलिस ने मदन की रिपोर्ट पर शिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।