*मोहन लाल रेगर शाहपुरा तहसील अध्यक्ष मनोनीत*
अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत प्रदेशाध्यक्ष कजोड़ मल मुंडोतिया द्वारा मनोनीत शाहपुरा जिला अध्यक्ष रतनलाल मुंडेतिया की अनुशंसा पर शाहपुरा निवासी मोहन लाल रेगर कर्मठ कार्यकर्त्ता को शाहपुरा तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया तथा अपनी कार्यकारिणी बनाकर समाज हित में कार्य करने का निर्देश दिया जिसका सम्पूर्ण शाहपुरा तहसील की रेगर समाज में ख़ुशी का माहौल हैं शाहपुरा तहसील की रेगर समाज ने अखिल भारतीय रेगर समाज शाहपुरा जिलाध्यक्ष रतन लाल मुडेतिया जी का जताया आभार