मांडल विधानसभा के सोशल मीडिया संयोजक व सह संयोजक घोषित किए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संयोजक जोगेंद्र राजपुरोहित जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अनुशंसा से सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह
केसावत ने मांडल विधानसभा के सोशल मीडिया संयोजक एवं सहसंयोजक की घोषणा की भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मांडल विधानसभा के सोशल मीडिया संयोजक संजय तिवारी वह सह संयोजक गोविंद वैष्णव की घोषणा की भाजपा के जिले भर के 38 मंडलों के सोशल मीडिया संयोजक सहसंयोजक पहले ही घोषित किए जा चुके हैं
भीलवाड़ा जिले के समस्त शक्ति केंद्रों पर दो दिवसीय प्रवास 27 और 28 अप्रैल को
भीलवाड़ा 25 अप्रैल भाजपा राजस्थान के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले के समस्त शक्ति केंद्रों पर दो दिवसीय प्रवास अभियान 27 और 28 अप्रैल को रखा गया है
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के अनुसार भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधि पदाधिकारी शक्ति केंद्रों पर प्रवास बूथ समिति का सत्यापन, पन्ना प्रमुख की पूर्णता, बुथ में व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण, मन की बात के सौ वे एपिसोड के प्रस्तावित स्थान व व्यवस्थाओं ,बुथ समितियों का कार्य विभाजन आदि कार्य पूर्ण करेंगे