ग्राम पंचायत गागेड़ा में चल रहे महंगाई राहत कैंप का संभागीय आयुक्त मेहरा ने निरीक्षण किया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने
ग्राम पंचायत गागेड़ा में चल रहे प्रशासन गांवो के संग महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण एवं अवलोकन किया एवं कैंप की प्रगति रिपोर्ट ली तथा सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को अधिक से अधिक मिले इस हेतु प्रयास करने के लिए आदेशित किया! महंगाई राहत कैंप में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, राजस्व अपील अधिकारी हीरा लाल मीणा, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, पुलिस उपनिरीक्षक नेतराम चौधरी सहित मौजूद थे! संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत फायदा आमजन को मिले! महंगाई राहत कैंप में cbeo सत्य नारायण नागर, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौरभ गुप्ता ,जीएसएस अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, सहायक विकास अधिकारी रामदेव बेरवा, प्रोग्रामर तरुण चंचल,peo विष्णु चौधरी सहित 17 विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे ।