गंगापुर में भाविप द्वारा 13 प्रसुताओं का किया सम्मान गंगापुर। (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) भारत विकास परिषद शाखा द्वारा”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के तहत कार्यक्रम “नन्ही परियों का स्वागत व “मुस्कान का कार्य किया गया। बालिका को जन्म देने वाली 13 प्रसूताऑ को ऊपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उनको गुड, गोला, फल, बिस्किट व नवजात शिशुओ को पोशाक तथा एक एनिमिक प्रसूता को लोहे की कढ़ाई में गुड़ चना भी महिला सदस्यों की तरफ से उपहार में दिए गए।
बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 10 बालिकाओं को कॉपी, रबड़, पेंसिल, बिस्किट, चिप्स, टॉफी, वितरण किए गए
मुस्कान कार्यक्रम के तहत कच्ची बस्ती में जाकर 15 बच्चों के साथ केक काटकर मुस्कान बिखेरते हुए उन्हें टॉफी बिस्किट वेफर्स का नाश्ता करवाया गया तथा सभी बच्चों को पोशाक उपहार स्वरूप दी गई ।
महिला जागरूकता प्रमुख पूजा लोहिया व निशा समदानी द्वारा कच्ची बस्ती में मौजूद महिलाओं को “हम दो हमारे दो” सिद्धांत को अपनाने व स्वच्छ एवं शिक्षित जीवन जीने के लिए जागरूक किया गया।
इस पुनीत कार्य में परिषद के अध्यक्ष चैनसुख जीनगर दीपिका सोनी (महिला प्रमुख) विजय श्री दाधीच (सह प्रमुख) रीना समदानी ,सुधा राका (बेटी बचाओ प्रमुख )सदस्या पूजा लोहिया, सुनीता सुराना ,अरुणा श्रोत्रीय ,ममता जीनगर, उर्मिला मूंदड़ा , नीरू जैन, हँसा मूंदड़ा, अनीता मूंदड़ा, मधुबाला चेचानी, सीमा बुलिया, स्नेहलता खींची, प्रियंका अग्रवाल निशा समदानी आदि
भाविप महिला सदस्य उपस्थित रही l