भाविप शाखा द्वारा एकादशी के अवसर पर गौसेवा कार्य किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद द्वारा अपने स्थाई प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत पुत्रदा एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता को गुड और चारा खिलाकर गौ सेवार्थ राशि भेंट की गई। अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने बताया कि प्रत्येक एकादशी पर भामाशाहों द्वारा दी गई राशि से टीन शेड बनवाया गया है और भविष्य में एकत्रित राशि का आवश्यकतानुसार चारा,दवाई और अन्य सेवा कार्यों पर व्यय किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी मीनाक्षी भाटिया , ज्योति दिनवानी, भगवती देवी मूंदड़ा, प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भैया, अनुराग चौधरी, सुगन चंद जैसवानी,सागर नुवाल सहित सदस्य मौजूद थे।
भाविप शाखा द्वारा एकादशी के अवसर पर गौसेवा कार्य किया।

Leave a comment
Leave a comment