गायत्री परिवार की 10 दिवसीय ज्योति कलश रथ यात्रा
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर 11 से 20 जनवरी तक गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा शाहपुरा क्षेत्र में जाएगी जानकारी के अनुसार राजेश सोलंकी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन 11 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा शाहपुर उक्खंड क्षेत्र में शनिवार को अरणीया रासा शाहपुरा रविवार कोमाताजी का खेड़ा रेहड बछखेड़ा बासेड़ा रामपुर मैं प्रचार प्रसार करेगी एवं 20 जनवरी को बनेड़ा कंकोलिया में संपन्न होगी आमजन द्वारा रथ यात्रा में रखे अमृत कलश ज्योति कलश की आरती कर के मनोकामना मांगी जाएगी