*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 10 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में तीसरे दिन क्रमिक अनशन धरने पर विप्र सेना शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 12-1-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर तीसरे दिन शविप्र सेना शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे विप्र सेना ब्राह्मण समाज शाहपुरा के जिला अध्यक्ष अंकुर ओझा व नगर अध्यक्ष अभय पारीक के नेतृत्व में सदस्य जयदेव जोशी तेजपाल उपाध्याय सोमेश्वर व्यास विष्णु दत्त शर्मा महावीर प्रसाद दीक्षित सूर्य प्रकाश ओझा रवि शंकर शर्मा अजय कुमार मेहता पुखराज जोशी जगदीश जोशी राजमल शर्मा सूर्यकांत पारीक प्रदीप भारद्वाज अशोक भारद्वाज अखिल व्यास सुनील पाराशर सुनील मिश्रा के सहित कई सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
विप्र सेना शाहपुरा के सदस्यों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में सुंदरकांड का पाठ कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।
इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के रामेश्वर लाल सोलंकी पूर्व शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप खटीक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सह सचिव कमलेश मुंडेतिया पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता नमन ओझा अंकित शर्मा प्रियेश यदुवंशी पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे।
*अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी*
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति को आमजन का सहयोग लगातार मिल रहा है। आज भी अभिभाषक संस्था शाहपुरा के अधिवक्तागणों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा ओर शाहपुरा को यथावत जिला बनाए की मांग की।
*दिव्यांग संघ शाहपुरा कल करेगा अनशन धरना*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि 12 जनवरी को क्रमिक अनशन धरने पर विप्र सेना शाहपुरा के सदस्य बैठकर धरना देंगे।
*शिव शक्ति खटीक समाज शाहपुरा एवं विप्र ब्राह्मण समाज शाहपुरा की महिलाओं ने धरने पर पहुँचकर दिया समर्थन*
अभिभाषण संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति को शाहपुरा को जिला बनाए रखने के लिए लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है आज शिव शक्ति खटीक समाज शाहपुरा के सदस्य मोडू राम चावला कनीराम कोईवाल रामस्वरूप चावला रामेश्वर सोलंकी मदन बछड़ा श्याम खींची रामस्वरूप टीपन पूरणमल खटीक पप्पू चावला राजेश स्टीफन शंकर चावला किशन बछड़ा गजराज खटीक विनोद सोलंकी छगनलाल खटीक राजेंद्र खटीक एवं विप्र ब्राह्मण समाज महिला मण्ड़ल शाहपुरा की मधु पोंडरी मदन कंवर रचना मिश्रा पूजा पारीक पूजा शर्मा वंशिका मिश्री अनीता शर्मा नीलम पांडिक महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा और संयोजक रामप्रसाद जाट को समर्थन पत्र देकर शाहपुरा को वापस जिला बनाए रखना के लिए हर संभव आंदोलन में बराबर भाग लेकर मदद करने की बात कही ।
*कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पहुंचे धरना स्थल पर*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन और धरने पर भीलवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पहुंचे और कांग्रेस की सरकार आने पर पुन वशाहपुरा को जिला का दर्जा देने की बात कही। इस दौरान पीएससी सदस्य संदीप जीनगर अशोक भारद्वाज दुर्गेश सेन जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा अविनाश शर्मा सहित कई आमजन नागरिक मौजूद रहे