थारा टाबरिया करे मनुहार जी जीमो जीमो…
लाहोटी परिवार की बहन बेटियों ने धराया चारभुजा के छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 अप्रैल श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में चारभुजा नाथ के लाहोटी परिवार के बहन बेटियों ने आज छप्पन भोग धराया कार्यक्रम में भजन सुधा का विशालआयोजन किया गया जिसमें थारो टाबरिया करे मनुहार रे जीमो जीमो… मीठे रस से भरियो रे पानी.. छम छम नाचे हनुमाना.. प्रभु आपकी कृपा से.. एक बार आओ जी जमाई जी पावणा.. जैसे भजनों से भाव विभोर कर दिया श्री माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट की बगीची में आयोजित भजन सुधा मे भजन गायिका मधु काबरा के विशेष सहयोग से समा बांध दिया चारभुजा नाथ की जय कारे के साथ पुष्प वर्षा से भगवान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग धरा कर लाहोटी परिवार की 30 बहन बेटियों बहुओं ने भजन सुधा में भाग लिया ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि दोपहर चारभुजा नाथ के लाहोटी परिवार के वरिष्ठ जनों ने शिखर पर ध्वजा अर्पण की, साथ ही प्रेम लाहोटी, कृष्णा सोमानी, निधि लाहोटी, अनीता मंत्री शिवानी लाहोटी, संगीता लाहोटी, गोरी लाहोटी, रतन काबरा, गायत्री मूंदड़ा शकुंतला जागेटिया की उपस्थिति में लाहोटी परिवार के जवाई, ब्याईजी ,भजन गायिका मधु काबरा का दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया एवं गीता की पुस्तक भेंट की गई
10 व 11 मई को फिर लगेगा चारभुजा के विशाल छप्पन भोग
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में 10 मई को भगतराम, रामजस राकेश समदानी सिंहपुर वालों का एवं 11 मई को सूर्य प्रकाश दीपक नुवाल भीलवाड़ा वालों की ओर से विशाल छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रातः 9 बजे भक्तों को छप्पन भोग एवं चारभुजा नाथ के दर्शन होंगे