तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर में 71 रोगियों को परामर्श
मोतियाबिंद के ऑपरेशन 6 मई को होंगे
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा 5मई श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा, जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी एवं स्पर्श हॉस्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन मैं 71 रोगियों को परामर्श दिया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, गणपत जागेटिया,अरुण जागेटिया, देवेंद्र सोमानी,अक्षय कोठारी, जय किशन मित्तल ,रामनारायण सोमानी,मंजू सिस्टर ,शांता सोमानी कन्हैयालाल लाठी ,राम किशन सोनी, सत्यनारायण नुवाल ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समिति द्वारा कोरोना के 3 वर्ष बाद पहले निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया हर माह की 5 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाएगा
6 मई को निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे 7 मई को रोगियों को निशुल्क दवा एवं चश्मे वितरित किए जाएंगेअपना घर वृद्धाश्रम आरसी व्यास कॉलोनी में आयोजित शिविर में डॉ कृष्णा हेड़ा नेत्र विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन द्वारा नेत्र रोगियों की जांच एवं परामर्श कर निशुल्क नेत्र ऑपरेशन निशुल्क दवा व चश्मा वितरण आरसी व्यास कॉलोनी टंकी के बालाजी के पास स्पर्श हॉस्पिटल मैं किया जाएगा शिविर में आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी एवं मोतियाबिंद के आपरेशन शिविर में किए जाएंगे