शिक्षकों ने विद्यालय में पंखे व इन्वर्टर विद्यालय में भेट किया ।
रायला मुकेश चौधरी
रायला क्षेत्र के रामपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरिया के शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पंखे व इनवर्टर भेंट किया गया !
इस मौके पर ईरांस प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप वर्मा , रामपुरिया प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र बलाई, अध्यापक कन्हैया लाल माली , प्रधान खारोल, अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा , ललिता कँवर , व शारीरिक शिक्षक माया कुमावत आदि मौजूद थे !