10 मई को शाहपुरा में संपन्न हुई भर्ती परीक्षा में 44 युवाओ ने भाग लिया उनमे से शारीरिक मानसिक फिजिकल टेस्ट के बाद 12 युवाओ का चयन किया गया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
11 मई को करेड़ा 12 मई को रायपुर 13 मई को सहाड़ा 1मई को सुहाना सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस. आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी GTO के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए भर्ती परीक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इसका का आयोजन किया जाएगा इसमें भर्ती अधिकारी हिम्मत सिंह के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जा रही है
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के प्रिंसिपल कमलेश जी मीना व सुरक्षा ऑपरेशन मैनेजर विनोद जी योगी एस.एस.सी.आई. कमांडेंट कार्यालय रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के भर्ती अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि भर्ती निम्न दिनांक अनुसार होगी
11.05.2023राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेड़ा
12.05.2023राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर
13.05.2023राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहाड़ा 17.05.2023राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहाना
प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती संबंधी जानकारी भर्ती अधिकारी से 9587638624 पर ली जा सकती हैं, सुरक्षा जवान के 425 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 100 पदों सुरक्षा अधिकारी GTO 100 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी GTO की भर्ती हेतु चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता, सुरक्षा जवान के लिए 10वीं उत्तीर्ण, हाईट 188 सेमी, सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण सुरक्षा अधिकारी के लिए स्नातक हाइट 170, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85सेमी, आयु 21 से 36 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 12000 से 18000 रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 25000 हजार रूपये तक सुरक्षा अधिकारी GTO 3.50 लाख annual CTC मासिक मानदेय से पी. एफ. ई.एस.आई. सी. ग्रेच्यूटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों चित्तौड़गढ़ का किला, कुम्भलगढ़ का किला, AIIMS IIT एवं प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। भर्ती www.ssciindia.com पर ली जा सकती है।