भाजपा जिला कार्यालय पर विस्तारको सहित बहुउद्देशीय मीटिंग आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 मई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बहुउद्देशीय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा विस्तारक , जिला मीडिया संयोजक, सह संयोजक, जिला सोशल मीडिया संयोजक एवं सहसंयोजक, डाटा प्रबंधक एवं व्हाट्सएप चेंबर जिला संयोजक एवं सहसंयोजक सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित थे डाटा प्रबंधन संयोजक जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली महामंत्री बाबूलाल टाक विशिष्ट अतिथि मान दामोदर अग्रवाल ने विस्तारको की बैठक ली जिसमें दामोदर अग्रवाल ने सोशल मीडिया विधानसभा विस्तारक साथ राजस्थान प्रदेश से आए हुए विस्तारको का परिचय लिया जिसमें फोरू लाल मीणा विस्तारक मांडलगढ़, प्रिंस शर्मा भीलवाड़ा , प्रकाश अहीर गंगापुर, हेमंत नागर जहाजपुर, बनवारी शर्मा मांडल के साथ ही दिनेश सुथार जिला सह संयोजक मीनाक्षी नाथ , जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर जिला मीडिया सह संयोजक धर्मवीरसिंह कानावत, ओम प्रकाश व्यास सहित रेखा चौहान सरल ऐप शक्ति केंद्र मंडल केंद्रों के पदाधिकारियों के साथ कार्य को मतदाता सूची मतदान केंद्र का नाम क्रमांक कार्य विभाजन बूथ समितियां मंडल अध्यक्ष वोटर लिस्ट वोटर आईडी अपने-अपने मंडल विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं को लेकर सरल ऐप कार्य को बढ़ावा देने के लिए संगठन की संरचना कार्य समय पर हो को लेकर विस्तृत चर्चा की एवं डाटा प्रबंधन व्हाट्सएप चेंबर सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विजय कुमार व्यास जिला सह संयोजक राधेश्याम शर्मा और जिला सदस्यता अभियान के सह संयोजक प्रेम विश्नोई एवं सहसंयोजक आदि उपस्थित थे मीटिंग का संचालन भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ने किया संचालन के बाद श्री टाक ने सब का धन्यवाद ज्ञापित किया