सरेरी गांव में प्रवक्ता किसान संगोष्ठी में किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया गया ।
मुकेश चौधरी
रायला क्षेत्र के सरेरी गांव में कोरटेवा एग्रीसाइंस सीड्स पायनियर बीज कंपनी की तरफ से प्रवक्ता किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पायनियर बीज कंपनी की तरफ से जोनल सेल्स मैनेजर सीड्स मनोज कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी गौरव चौधरी ने कंपनी का मक्का P3302 की खासियत के बारे में बताया तथा 50 साल पूरे होने की खुशी में किसान भाइयों के साथ केक काटा गया। गोविंद सिंह एवं कृष्णा गुर्जर ने किसानों को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी एवं पारसमल जैन ने सरेरी से विक्रेता के यहां से पायनियर P3302 के पैकेट खरीदें एवं प्रवक्ता किसान संगोष्ठी में सभी किसानों ने कंपनी के प्रोडक्ट P3302 मक्का की सराहना की एवं आने वाले समय में अधिक से अधिक मात्रा में लगाने का वादा किया।
इसमें 40 किसानों को पैकेट दिए गए । जिसमें से शिवराज लामरोड , जगदीश शर्मा , पुखराज जाट , हेमराज गढ़वाल , राधेश्याम शर्मा , घनश्याम शर्मा , घनश्याम जाट एवं आसपास के क्षेत्र के 40 किसान प्रवक्ताओं ने भाग लिया । उनको निशुल्क पायनियर मक्का P3302 पैकेट वितरण किया गया ।