महिलाओं बालिकाओं के लिए द केरला स्टोरी फिल्म देखना जरूरी।- धाकड़
हिंदू जागरण मंच की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क फिल्म दिखाई जा रही है
हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ सुमित्रा माली जगदीश बोहरा के प्रयासों से
हिन्दू और ईसाई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर आतंकी बनाने की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी को समाज की बालिकाओं को देखना जरूरी है। इसी विचार के साथ हिंदू जागरण मंच के माध्यम से 15 मई को दोपहर 3:00 से 6:00 तक में फिल्म का नि:शुल्क शो आयोजित किया गया है। संस्थान के मुखिया और समाजसेवी हनुमान धाकड़ ने बताया कि बालिकाओं में और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए फिल्म को दिखाया जा रहा है। अन्य संस्थाएं और समाजसेवी भी ऐसी पहल कर सकते हैं। उनकी संस्था का मकसद अधिक से अधिक बालिकाओं और अभिभावकों को फिल्म दिखाना है। बालिकाएं भी इस फिल्म को देखने में के लिए उत्सुक हैं। फिल्म के शो के लिए उनकी संस्था व्यवस्था कर सकती हैं। फिल्म के शो के बारे में और अधिक जानकारी
सोमवार को दिन में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक दा केरला फिल्म निशुल्क दिखाई जाएगी अधिक जानकारी मोबाइल नंबर सुमित्रा माली 9664232317 मोना आचार्य 9352728081 जगदीश जी बोहरा मोबाइल नंबर 9214950541 सीताराम बेरवा 8233064446 से ली जा सकती है