गंगापुर में खटीक समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष व बबलू युवा नगर अध्यक्ष गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) खटीक समाज राष्ट्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक शंकर लाल खटीक ने सहाडा ब्लाक व गंगापुर नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए खटीक समाज के महेन्द्रगढ निवासी मनीष बुलीवाल को युवा ब्लॉक सहाडा तहसील अध्यक्ष व गंगापुर निवासी बबलु दायमा को युवा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया ।
यह घोषणा कोर कमेटी अध्यक्ष जगदीश तूसावड़ा, उपाध्यक्ष रतन खींची, राष्ट्र संरक्षक रमेश बंसीवाल, कोर कमेटी संगठन मंत्री पूरण खटीक, राजेश बागड़ी प्रदेशाध्यक्ष, गोवर्धन पहाड़िया मीडिया प्रभारी, रतन खींची देहात जिलाध्यक्ष दिनेश खींची, शहर जिला अध्यक्ष जय निमावत अशोक कटारिया, महेश तवर युवा प्रदेश अध्यक्ष, जगदीश बुलिवाल, योगेश चन्देल ,पंकज डीडवानिया भीलवाड़ा, जिला अध्यक्ष बंसी लाल पटेल, मीडिया प्रभारी कैलाश पटेल, राजकुमार सलाहकार मंत्री, देवीलाल खटीक एवं सभी पदाधिकारी की अनुशंसा पर यह घोषणा की गयी है।
खटीक समाज के इन दोनों युवाओं को तहसील व नगर कार्यकारिणी में शामिल किये जाने पर सम्पूर्ण समाज मे खुशी की लहर छा गयी ।