खौड में प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित
शिविर में पंजीकृत परिवार को किए गारंटी कार्ड वितरित
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । खौड गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई रात कैंप 2023 का आयोजन रानी उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण एवं सरपंच दुर्गा दाधीच के सानिध्य में आयोजित हुआ। शिविर में एसडीएम सुबोधसिंह चारण ने महंगाई राहत की दस जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं को शत-प्रतिशत नामांकन पंजीकरण करवाने कि आमजन से अपील की। शिविर में पंजीकृत परिवारों को गारंटी कार्ड वितरित किए गए। शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 में बिजली कनेक्शन व एक केंद्र पर नल कनेक्शन कराने को लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ जिसका तत्काल निस्तारण संबंधित विभाग द्वारा किया गया। इस शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कैंप में बटवारा 08, शुद्धि पत्र 148, नामांतरण 63, रास्ते प्रकरण 10, सीमाज्ञान 09, जाति मूल 17, रिकॉर्ड प्रतिलिपि 53 आदि का निस्तारण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार जितेंद्रसिंह राठौड़, रानी विकास अधिकारी जितेंद्रसिह राजावत, पूर्व प्रधान पाबुसिंह राणावत,
बिजली विभाग जेईएन धनाराम सीरवी,सरपंच दुर्गा दाधीच, जिला परिषद सदस्य दुर्गा सीरवी, उपसरपंच मालमसिंह, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह, वार्ड पंच लुंबाराम हीरागर, वार्ड पंच दीक्षा गहलोत, मगाराम सोलंकी, ई मित्र संचालक महेंद्र गहलोत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।