भाजपा के शाहपुरा विधानसभा प्रभारी खोईवाल का शाहपुरा पहुंचने पर किया स्वागत
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा प्रभारी रमेश खोईवाल का प्रथम बार शाहपुरा पधारने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया
कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा दुपट्टा और साफा पहनाकर प्रभारी साहब का स्वागत किया और शाहपुरा के भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान प्रवीण सोनी, युवा नेता निखिल जीनगर ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामदेव प्रजापत, ग्रामीण युवा मोर्चा उपाध्यक्षकमल रायका, युवा नेता अविनाश घूसर , अभिषेक त्रिपाठी ,बाजी धाकड़, गोलू घूसर, हर्ष चंदेल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे