*फुलिया कलां उपखण्ड में आयोजित महंगाई राहत शिविरों में शिक्षकों को ड्यूटी से राहत*
शिक्षकों की जगह पटवारी,ग्राम विकास अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक करेंगे काम
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
फुलिया कलां उपखण्ड में राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविरों में उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना ने आदेश जारी कर शिविर क्रियान्वयन में पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई है। गौरतलब है कि शिक्षकों का महत्वपूर्ण कार्यों के सम्पादन में बड़ा योगदान रहा है। वर्तमान में भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविरों में 24 अप्रेल 2023 से शिक्षकों द्वारा कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। परन्तु शिक्षकों को 17 मई 2023 से ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण उपखण्ड स्तर पर यह निर्णय लिया गया है।
*इनका कहना है*
शिक्षकों का वर्ष भर शैक्षणिक कार्य के साथ साथ ही अन्य सरकारी कार्यों के सम्पादन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उपखण्ड अधिकारी फूलिया कलां ने शिक्षकों की पीड़ा को समझ कर सराहनीय कदम उठाया है। शिक्षकों की ओर से इनका आभार व्यक्त कर अन्य शिविर प्रभारी अधिकारी गण से भी आग्रह है कि इस तरह ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों को राहत प्रदान हो।
*रामधन बैरवा*
*जिलाध्यक्ष,समग्र शिक्षक संघ भीलवाड़ा*