अमर शहीद प्रताप सिंह भारत के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती मनाई गई
प्रताप सिंह बाहरठ शाहपुरा के रहने वाले थे का पूरा परिवार आजादी की लड़ाई में शामिल रहा वह बरेली जेल में शहीद होने वाले एकमात्र क्रांतिकारी रहे यह बात आज केसर सिंह बारहठ संस्थान द्वारा आयोजित प्रताप जयंती पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बारहठ स्मारक पर कहीं।
केसर सिंह बारहठ संस्थान द्वारा त्रिमूर्ति स्मारक पर रामस्नेही B.Ed कॉलेज कि प्रशिक्षु के बीच नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के आतिथ्य मैं प्रताप जयंती का आयोजन किया गया। सभी अतिथि गणों ने बारहठ परिवार की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रघूनन्दन सोनी ने कहा कि प्रताप सिंह बारहठ से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक है। युवाओं को प्रताप सिंह के आदर्श पर चलना चाहिए। त्रिमूर्ति स्मारक पर माल्यार्पण के बाद सभी बारहठ संग्रहालय पहुंचे और वहां पर केसरी सिंह भारत स्मृति संस्थान के सचिव स्वराज सिंह ने बारहठ परिवार के बारे में संपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी। इस अवसर पर अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष सुनील शर्मा एडवोकेट दीपक पारीक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राहुल बोहरा लेखराज पाराशर किशन गोपाल सोनी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।