मॉडल स्कूल के पार्थ पोरवाल ने 96.60 प्रतिशत के साथ किया विद्यालय टॉप
(संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक)
सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं बोर्ड परिक्षा परिणाम में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के पार्थ पोरवाल ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया । पोरवाल के पिता व्यवसायी व माता गृहणी है । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि पोरवाल विद्यालय का होनहार बालक है जिसने विद्यालय में पहली बार संस्कृत विषय लेकर 100 में से 100 अंक प्राप्त किये । वही 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय की रिषिका जैन ने 93.20 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉप किया । विद्यालय का दसवीं कक्षा का व 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा ।