फिरदौस ने खेलो इंडिया में जीता स्वर्ण पदक
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शाहपुरा की तैराक फिरदोसकायम खानी ने 400 मीटर व्यक्तिगत मिडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता कोच हबीब खान ने बताया कि फिरदौस ने खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन करके 5. 18.55 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता है
कोच हबीब खान फिरदौस के पिता भी है और उनकी मेहनत का नतीजा है कि फिर दौस ने ओर उनकी दुसरी बेटी फिजा कायमखानी ने कई स्वादन स्वर्ण पदक जीते हैं