गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उप- कारागृह का अवलोकन किया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 140 विद्यार्थियों ने स्थानीय उप कारागृह का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को उप -कारागृह का अवलोकन करवाया गया। मानव के सामाजिक जीवन में होने अपराधों पर किस प्रकार से कम किया जा सके , उप-कारागृह गुलाबपुरा के जेलर सत्यनारायण चौधरी ने विद्यार्थियों को जेल व्यवस्था के बारे में बताया कि वर्तमान में विद्यार्थियों के द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड किए जा रहे हैं या रील बनाई जा रही है जिसके कारण अपराध बढ़े हैं विद्यार्थियों को इंटरनेट पर किसी भी फोटो को लाइक करना और अपलोड करना सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा वर्जित किया गया है इस अवसर पर जेल स्टाफ के कांस्टेबल दारा सिंह चौहान, नानाराम विश्नोई, मदनलाल, गोपेश सिंह आदि मौजूद थे
जेल अवलोकन के दौरान विद्यालय के लाल साहब सिंह, अरविंद लड्ढा, सूर्य प्रकाश गर्ग, देवपाल शर्मा, जितेंद्र प्रजापत,मुकेश सेन, जितेन्द्र आँचलिया आदि मौजूद थे!