शाहपुरा जिला बनने की कवायद में बड़ा कदम,विकास को लगेंगे पंख
डीएमएफटी फंड से विकास कार्यों हेतु 65.53 करोड़ स्वीकृत
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा,28मई2023
राज्य सरकार ने शाहपुरा को जिला गठित करने की घोषणा के बाद क्षेत्र के भौतिक विकास की कवायद तेज कर दी है। कलेक्ट्रेट या मिनी सचिवालय के लिए जहां भूमि चिन्हिकरण का काम तेज गति से हो रहा है। वहीं वित्त विभाग ने शाहपुरा जिला मुख्यालय सहित विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से 65.53 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने की स्वीकृति जारी कर दी है।
इसमें शाहपुरा मुख्यालय पर जिला अस्पताल, यहां के पीजी कॉलेज की मरम्मत तथा अंबेडकर छात्रावास भवन की मरम्मत के कार्य भी शामिल है। जानकारी अनुसार इन कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति में शामिल कराने के लिए शाहपुरा के मूल निवासी और प्रदेश सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया के प्रयास रंग ला रहे है।
शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने इन प्रस्तावों को विगत दिनों डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में रखे थे तथा उनको वहां से पास कराया था, लेकिन बाद में सरकार के वित्त विभाग की सहमति और स्वीकृति अब जारी हुई है।
स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल ने बताया कि अभी तो 65.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति निकली है अभी कई स्वीकृतियां आनी शेष है। अब शाहपुरा जिला मुख्यालय बन चुका है। सरकार का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शाहपुरा को आदर्श जिला बनाने की कवायद को तेज कर यहां के भौतिक विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत कई स्वीकृतियां जारी कराई जाएगी। सरकार के नोटिफिकेशन का इंतजार है।
प्रदेश के शासन सचिव (वित्त) रोहित गुप्ता ने भीलवाड़ा कलेक्टर को लिखे पत्र में भीलवाड़ा जिले के लिए 230 करोड़ रुपयों के 165 कार्यों की स्वीकृति और सहमति दी है। इससे पहले भी 478.63 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति दी है। इसमें अकेले शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 65.53 रुपए के कार्य बताए गए है। सणगारी सरपंच भागचंद चाडा व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इन कार्यों की स्वीकृति राज्य सरकार से मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया तथा डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल का आभार जताया है। फुलिया में ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर जश्न भी मनाया।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्वीकृति अनुसार शाहपुरा के जिला अस्पताल में सिविल और बिजली वर्क में डीजी सेट, फायर फाईटिंग, एयर कूलिंग, एयर कंडीशन, एमजीपीएस, बाहरी विकास कार्य के लिए 778.37 लाख रुपए, पांच रेडियंड वार्मर के लिए 3 लाख रुपए, अंबेडकर छात्रावास सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की मरम्मत के लिए 312.10 लाख रुपए, पीएसबी राजकीय स्नात्तकोत्तर कॉलेज में मरम्मत कार्य के
लिए 500 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
इसके अलावा गणेशपुरा से छापरी सड़क पर 120 लाख, सरदारनगर में बस स्टेंड से गांव तक सड़क पर 200 लाख, मूशी से मूशा शनि महाराज तक सड़क पर 250 लाख, सणगारी से फुलियाकलां चांदमा रोड़ तक सड़क व दो पुलिया पर 335 लाख, पुरानी अरवड़ से डियांस खामोर सड़क पर 369 लाख, एनएच 12 कान्हा रिसोर्ट से कंकोलिया सड़क पर 200 लाख, चलानिया से ढीकोला उम्मेदसागर खाल पुलिया व सड़क पर 326.83 लाख, रायला से कुंडियाकलां सड़क पर 350 लाख, मुंशी से बामणिया सड़क पर 350 लाख, नंदा का खेड़ा से जोरों का खेड़ज्ञ तक सड़क पर 150 लाख, सरसुंदा से रूपपुरा वाया डेलांस सड़क पर 175 लाख, एनएच 148 से शनिमहाराज डियांस सड़क पर 80 लाख, देवपुरी में माली काॅलोनी सड़क पर 70 लाख, कमालपुरा से आरजिया सड़क पर 1368.50 लाख व इसी सड़क पर कोठारी नदी पर आरसीसी पुलिया पर 625 लाख रू की स्वीकृति जारी कर दी है।