*सरदार नगर में भगवान चारभुजा नाथ ने तुलसी संगत रचाया विवाह निकली बैंड बाजे के साथ बारात*
*बनेड़ा 30मई (परमेश्वर दमामी* )
क्षैत्र के सरदार नगर गांव में भगवान श्री चारभुजानाथ ने तुलसी संगत विवाह रचाया।मंगलवार अलसुबह 9.15 बजे सरदार नगर निवासी स्वर्गीय हीरा जी लोहार की धर्मपत्नी श्रीमती लाड्डू बाई लोहार के द्वार पर गाजे बाजे के साथ पहुंची। जहां भंवर लाल लौहार , परशराम लौहार,राजुलौहार सहित परिवार जनों ने भगवान चारभुजानाथ की बारात का स्वागत किया । इससे पूर्व भगवान श्री चारभुजा नाथ के बेवाण को सज़ा धज कर गांव सरदार नगर के मुख्य बाजारों में होता हुआ बैंड बाजे के साथ भव्य बारात निकाली ,बारात में श्रद्धालु व ग्रामीणजनो ने हिस्सा लिया।