*शाहपुरा रॉयल्स चैलेंजर और शाहपुरा टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला कल*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा:- सीनियर सैकंडरी स्कूल में मैदान में चल रही कहार प्रीमियम लीग 5 क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन के सेमीफइनल मैच के नतीजे इस प्रकार के रहे,पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की पहला सेमीफाइनल शाहपुरा रॉयल चेलेंजर्स वर्सेज शाहपुरा सुपर्किंग्स के मध्य खेला गया जिसमे पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा रॉयल चेलेंजर्स ने 93 रन का लक्ष्य दिया जिसका सामना करने उतरी शाहपुरा सुपर्किंग्स 50 ही रन बना सकी जिसमे शाहपुरा रॉयल रॉयल चेलेंजर्स ने 43 रन से मैच जीतकर फाइनल मे पहुंची।दूसरा सेमीफाइनल्. मैच शाहपुरा टाइगर्स वर्सेज शाहपुरा टाइटंस के मध्य खेला गया जिसमे पहले ब्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा टाइगर्स 67 रन पर आल आउट हो गयी उक्त लक्ष्य का सामना करने उतरी शाहपुरा टाइटंस ने 8 विकेट से मैच जीतकर फाइनल मे पहुंची जिसमे मैन ऑफ द मैच सीताराम कहार धुधरी रहे। कल बुधवार को कहार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शाहपुरा रॉयल चलेंजर्स वर्सेज शाहपुरा टाइटंस के मध्य खेला जायेगा।