इंटेक कार्यशाला में पौधारोपण के साथ विरासत संरक्षण की शपथ ली
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज, भीलवाड़ा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन रूडसेट सुवाणा में विरासत संरक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक छात्रा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को विरासत एवं पर्यटन स्थलों को साफसुथरा रख उनका संरक्षण करने, पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने एवं पर्यावरण व वन्यजीव का संरक्षण करने की शपथ दिलाते हुए पौधे वितरित किये। रूडसेट प्रभारी राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि कार्यशाला का प्रारंभ जाजू द्वारा करंज का पौधा रोपित कर किया गया। कार्यशाला संभागीयों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। कार्यशाला को दिनेश तोमर, गायत्री खटीक, सोनिया योगी, मधु पारीक, कविता यादव, सुमन सुथार, उर्मिला शर्मा, खुशबू राठौड़, देवराज माली, गायत्री नामा ने संबोधित किया। इन्टेक विद्यालय गतिविधि प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 3 जून को प्रातः 7.30 बजे कुमुद विहार में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी।