गंगापुर में स्व. गोकुल प्रसाद पुरोहित की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
गंगापुर (दिनेश लक्षकार)
श्रमिक नेता, पुर्व प्रधान सहाड़ा व पुर्व विधायक मांडल, बीकानेर स्व.गोकुल प्रसाद जी पुरोहित की पुण्यतिथि मनाई गई । सहाड़ा चौराया स्थित गोकुल प्रसाद जी की मूर्ति पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर गोकुल प्रसाद स्मारक स्मृति सचिव , कांग्रेस वरिष्ठ नेता श्याम लाल पुरोहित ने गोकुल प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला ,कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली,केवीवीएस उपाध्यक्ष अनवर खान, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद छिपा, पूर्व पार्षद बंशीलाल रैगर, पूर्व चैयरमैन प्रह्लाद गहलोत, नारायण लाल माली ,धर्मचंद लक्षकार के साथ नगर के कई गणमान्य गण व महिलाएं उपस्थित थी पुण्यतिथि पर स्मृति संस्थान द्वारा 50 महिलाओं को इंद्रा रसोई में भोजन करवाया गया।