धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी साहिब का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर जी दे प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया । शुक्रवार को सुबह के दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन किया गया उसके उपरांत कीर्तन दरबार भाई साहब भाई गुरुदीप सिंह जी संगत को कथा व कीर्तन से संगत को निहाल किया संपूर्ण समाप्ति उपरांत अटूट जलपान वरताया गया है। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह , गगनदीप सिंह टुटेजा, मनजीत कौर, हरचरण कौर, आशा विनायक, नवप्रीत कौर, रजनी कौर, मुस्कान कौर, भावना कौर, एडवोकेट गुरुप्रीत कौर, आदि सदस्य उपस्थित थे यह जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी साहिब का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Leave a comment
Leave a comment