भाजपा नेता भरत सिंह राठौड़ ने 21000 रुपए की सहायता राशि और पुत्र के संपूर्ण प्राइवेट स्कूल और ट्यूशन पढ़ाई का खर्चा उठाने की ली जिम्मेदारी
भीलवाड़ा जिले के बिरधोल गांव में लादू सिंह का सवार्गवास हो गया था आज वहां बैठने आये भाजपा नेता जहाजपुर कोटड़ी के जनसेवक भरत सिंह राठौड़ को जब पता लगा की लादू सिंह अकेला कमा खाने वाला व्यक्ति था उसके पीछे उसकी पत्नी और 4 लड़कियां और एक लड़का सभी नाबालिग है और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है मकान भी पूरा बना हुआ नहीं है घर का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो जाएगा यह सुनते ही कुछ दिनों पूर्व बिरधोल गांव में लादू सिंह का सवार्गवास हो गया था आज वहां बैठने आये भाजपा नेता जहाजपुर कोटड़ी के जनसेवक भरत सिंह राठौड़ को जब पता लगा की लादू सिंह अकेला कमा खाने वाला व्यक्ति था उसके पीछे उसकी पत्नी और 4 लड़कियां और एक लड़का सभी नाबालिग है और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है मकान भी पूरा बना हुआ नहीं है घर का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो जाएगा यह सुनते ही भरत सिंह राठौर नहीं किस जा रुपए की सहायता और उसके पुत्र का संपूर्ण प्राइवेट स्कूल और ट्यूशन पढ़ाई का खर्चा और और आगे भी हर तरह की किसी भी प्रकार की जरूरत में साथ देने का वादा किया
आस पास के छेत्र मे समाजसेवी भरत सिंह की सभी ने सराहना की इस दौरान लक्ष्मण सिंह जी राजावत रामलाल जी पांडे राजेंद्र सेंन भूपेंद्र सिंह जी कल्याण सिंह जी राहुल सिंह प्रताप सिंह बजरंग सिंह व परिवार जन उपस्थित थे पूर्व में भी भरत सिंह जी द्वारा जाहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की अनेक घटनाओं में आर्थिक सहयोग किया है भाजपा युवा नेता भरत सिंह राठौर ने 21000 रुपए की सहायता और उसके पुत्र का संपूर्ण प्राइवेट स्कूल और ट्यूशन पढ़ाई का खर्चा और और आगे भी हर तरह की किसी भी प्रकार की जरूरत में साथ देने का वादा किया
आस पास के छेत्र मे समाजसेवी भरत सिंह की सभी ने सराहना की इस दौरान लक्ष्मण सिंह जी राजावत रामलाल जी पांडे राजेंद्र सेंन भूपेंद्र सिंह जी कल्याण सिंह जी राहुल सिंह प्रताप सिंह बजरंग सिंह व परिवार जन उपस्थित थे पूर्व में भी भरत सिंह जी द्वारा जाहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की अनेक घटनाओं में आर्थिक सहयोग किया है