गंगापुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होगा निषेध,आईएएस बुडानिया ने पार्षदों की ली बैठक
गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) भीलवाड़ा
आईएएस नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी गौरव बुडानिया ने गंगापुर पालिका सभागार में पार्षदों व शहर के गणमान्य नागरिकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समाधान का भरोसा दिलाया गया । नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बैठक में पालिका द्वारा शहर में संचालित पनघट योजना पर पार्षदो व गणमान्य नागरिकों ने संतोष जाहिर किया। वही बैठक में पार्षदों व गणमान्य नागरिकों ने शहर की जलापूर्ति समस्या को लेकर नाराजगी प्रकट की जिस पर आईएएस बुडानिया ने चंबल परियोजना के अधिकारियों के साथ अति शीघ्र बैठक बुलाकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया । बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज चंदेल ने शहर में भारी वाहनों के बेरोकटोक आवाजाही के कारण लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया जिस पर आईएएस बुडानिया ने कहा कि उपखंड प्रशासन व पुलिस के साथ एक बैठक आयोजित कर बहुत जल्द शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया जाएगा और बाईपास से भारी वाहनों की निकासी की व्यवस्था लागु की जायेगी । बैठक में सफाई व्यवस्था में सुधार करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया । बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका,थानाधिकारी नरेंद्र कुमार जैन, नगरपालिका अध्यक्ष दिनेशचंद्र तेली,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, तहसीलदार रतन लाल भील, विकास अधिकारी संगीता व्यास, विधायक प्रतिनिधि जयदीप त्रिवेदी,नेता प्रतिपक्ष शिवलाल जीनगर,जीएसएस अध्यक्ष अरविंद चौधरी के साथ पार्षदगण उपस्थित थे। नगरपालिका मंडल व वाल्मीकि समाज के सदस्यों द्वारा आईएएस अधिकारी गौरव बुडानिया , व उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका के साथ अन्य अथितियो का भी साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।