*विद्युत विभाग कीलापरवाही वानर की मौत*
✍️ मोनू सुरेश छीपा।बद्री लाल मली
गुरला :- विश्व विख्यात ज्योतिष नगरी कारोई कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर नये खम्भे लगायें,जिस जगह नये खम्भे लगायें गय वहां पर पहले से ही खम्भे लग रहें हैं,जिसपर ग्यारह केवी की लाईन निकल रही है,उसी के पास नये खम्भे लगायें, जिसकी लम्बाई करीबन तीस फिट है, ग्रामीणों का कहना है कि नाही तो सीमेंट द्वारा कोटेशन बनाया गया ऐसे ही खड्डे खोद कर खम्भे खड़े कर दिये जो किसी भी समय तेज हवा से गिर सकते हैं व बड़ा हादसा हो सकता है, खंबे पर ऐसी लाइनें निकली हुई है जो एक जाल जैसी दिखाई दे रही है जिसमें आज एक वानर को करंट लगने से मृत्यु हो गई, ग्रामीणों ने गांव जुलूस निकाल कर दाहसंस्कार किया गया