’दिवंगत नागर के नेत्रों से होगी दो नेत्रहीनों की दुनिया रोशन!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत आगूंचा सरपंच ज्योति नागर के ससुर यज्ञदत्त नागर के आकस्मिक निधन के उपरांत लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल की प्रेरणा से नागर परिवार के जितेंद्र ,धीरेंद्र, नीरेंद्र सहित नागर परिवार के परिजनो ने दिवंगत श्री यज्ञदत्त नागर का नेत्रदान करवाया। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के नेत्र चिकित्सक डॉ भरत शर्मा व श्री प्राज्ञ जैन कुन्दन वल्लभ चिकित्सालय विजयनगर के नेत्र चिकित्सक अंशुल जैन के द्वारा नागर के नेत्र उत्सर्जित किए। दिवंगत नागर के नेत्रों से दो नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया रोशन होगी।सदस्यों ने नागर के नेत्रदान के पुनीत कार्य पर परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ॥
इस दौरान लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा, क्लब अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, उपाध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा ,सचिव शांतिलाल चपलोत, नेत्रदान सयोजक अभिषेक पहाड़िया,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल जैन व पदमचंद जैन, ज्ञानचंद बाफना, , चैनराज खटोड़, सहित परिवारजन एवं लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के पदाधिकारी एवं परिजन मौजूद थे!