सुदिवा स्पिनर्स द्वारा योग दिवस कार्यक्रम आयोजित, प्रतिदिन योग का अभ्यास की ली शपथ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा द्वारा सदभावना परिसर कामगार कॉलोनी में विश्व योग दिवस मनाया गया। समन्वयक धर्मेंद्र पटेल ने बताया कार्यक्रम में कामगारों, स्टाफ इत्यादि ने भाग लिया और योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान आदि क्रियाए करवाई गई। योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है। योग प्रशिक्षक गणेश पांडे द्वारा योग करवाया गया। और उपस्थित सभी सदस्यों ने शपथ ली कि हम प्रतिदिन योग का अभ्यास करेंगे। मानव संसाधन विभाग के पुष्पेन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम में रामधन चैधरी, खुशराज सिंह, माया शर्मा, पुरषोतम, मोहम्मद, अखरम शेख, अर्जुन, पवन सहित संस्थान के विभिन्य अधिकारीगण मौजूद थे।