अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के युवा सह प्रदेश प्रवक्ता बने पंवार!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के युवा सह प्रदेश प्रवक्ता बने पंवार! राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला की अनुमति से युवा प्रदेश अध्यक्ष श्यामसिंह ख़ौड़ ने अपनी युवा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विजयसिंह पंवार गुलाबपुरा को श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजस्थान के युवा सह प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया
प्रदेश स्तर पर यह नियुक्ति पंवार की सामाजिक सक्रियता को देखते हुए प्रदान की गई हैं
विजयसिंह पंवार ने इस पद के लिए प्रदेश अध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्यामसिंह ख़ौड़ का आभार ज्ञापित किया!