महावीर इंटरनेशनल द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को धूप एवं गरमी से बचाने हेतु किया छाते का विमोचन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा स्ट्रीट वेंडर्स को धूप एवं गरमी से बचाने हेतु महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अनिल जैन व महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा प्राप्त छाते का विमोचन प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रभारी काजी निजामुद्दीन, देशराज मीणा, सफाई मंत्री किशन जदिया, तथा रामपाल शर्मा के द्वारा तथा महावीर इंटरनेशनल उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, जोन चेयरपर्स मंजु खटवड़, जोन सचिव चन्द्रा रांका, एपेक्स ट्रस्टी बलवीर चोरड़िया, जोन कोषाध्यक्ष विजया चैधरी के सानिध्य में रेल्वे फाटक के सामने सड़क किनारे बैठने वाले विकलांग बबलू चमार को छाता भेंट कर किया गया। इस अवसर पर मंजु पोखरना ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जीव मात्र की सेवा करना ही मानव धर्म है। जोन सचिव चन्द्रा रांका ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। जो लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है। वे अपनी आत्मा से ज्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है। उन्होंने यह भी बताया कि संकल्प केन्द्र की वीराएं हर संभव बबलू मोची की सहायता का ध्यान रखेगी। इस अवसर पर ममता शर्मा भी उपस्थित रहीं।