*भारत विकास परिषद का खेलकूद सप्ताह का उल्लास चरम पर*
*क्रिकेट शतरंज बैडमिंटन बॉलीवाल के मुकाबले रहे रोमांचक देखने को उमड़े दर्शक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 जून भारत विकास परिषद के सभी विवेकानंद प्रताप सुभाष आजाद शिवाजी मीरा शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे खेलकूद सप्ताह में कल हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम किस प्रकार रहे मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी एवं मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने जानकारी देते हुए बताया की
कल हुए पुरुषों के क्रिकेट मैच में विवेकानंद चैलेंजर्स पहले खेलते हुए से 37 रन बनाए उसके जवाब में शास्त्री रॉयल में 41 रन बनाकर मैच जीता इसमें पिंटू राठी जिन्होंने 28 रन बनाए मैन ऑफ द मैच रहे ।
दूसरे मुकाबले में आजाद फाइटर ने 96 रन बनाए इसके जवाब में वीर सावरकर बलास्टर सिर्फ 50 रन 6 विकेट के नुकसान ही बना सकी
और यह मैच आजाद फाइटर ने 46 रन से जीत कर विजय पताका लहराई इस मैच में संजय अजमेरा मैन ऑफ द मैच रहे , उन्होंने 52 रन का योगदान किया,।
दिन के तीसरे मुकाबले में प्रताप वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए इसके जवाब में भगत टाइटंस में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस मैच में कार्तिक लड्ढा मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 40 रन बनाकर 2 विकेट लिए।
खेलकूद सप्ताह प्रभारी प्रशांत खटोड़ ने बताया कि टैग अकेडमी में शटलकॉक का छाया और
बैडमिंटन के मुकाबलों में दिलीप कुमार मालीवाल का मुकाबला अक्षत समदानी से रहा और अक्षत समदानी ने 6/15, 5/15 से मैच अपने नाम किया, दूसरे मुकाबले में अनिरुद्ध चेचानी का मुकाबला निविष्टि माहेश्वरी से रहा और निविष्टि माहेश्वरी ने 21/13, 21,14 से मैच जीता,
तीसरे मैच में सौम्य अजमेरा का नमन जैन से रहा, जिसमे सौम्य ने 21/9, 21,6 से मैच जीता।
शतरंज की बिसात भी बिछी और इसके मुकाबले इस प्रकार रहे,
अभिषेक समदानी का प्रशांत सिंह परमार से मैच रहा, जिसमे अभिषेक समदानी ने किताब अपने नाम किया
वॉलीबॉल के अंतिम लीग मैच में
वॉलीबॉल में अंतिम लीग मैच आजाद रॉयल और प्रताप नाइट राइडर्स के बीच हुआ कड़ा मुकाबला जिसमें प्रताप नाइट राइडर्स 21/13 , 21/15 से विजय रहा, और इनका अब फाइनल मुकाबला सुभाष वोररिर्स से खेला जाएगा
प्रांतीय दायित्वधारी, गोविंद सोडानी, रजनीकांत आचार्य ,पंकज अग्रवाल, शिवम प्रहलादका, अरुण बाहेंती, अमित सोनी, एवं आजाद शाखा से अभिषेक सोमानी, पंकज मिश्रा,विनोद कोठारी मनीष सेठी,महेन्द्र शर्मा , पंकज लोहिया, सुभाष मोटवानी आदि की उपस्थिति रही।