*मानव सेवा अपना घर आश्रम विजयनगर संचालक विजय गुप्ता ने किया लियो क्लब बिजयनगर रॉयल की नवीन कार्यकारिणी का स्वागत
*परमेश्वर दमामी /मोनु सुरेश छीपा 28जुन
(बिजयनगर न्यूज डेस्क)
मानव सेवा अपनाघर आश्रम बिजयनगर के संचालक विजय गुप्ता द्वारा मंगलवार को लियो क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 E2 के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष लियो नवीन चोपड़ा व प्रांतीय प्रवक्ता लियो अक्षत जैन व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल की नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया, सचिव संस्कार जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़ का आश्रम की ओर से माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं वृद्धजन का आशीर्वाद लिया। सभी ने आवासी प्रभुजन की सेवा से अपने कार्यकाल की शुरुआत करते हुए संकल्प लिया कि मानव सेवा में कभी भी जरूरत पड़ने पर तन,मन से सेवा में आगे रहेंगे और पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करेंगे।कार्यक्रम के दौरान लियो क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चौपड़ा ,प्रांतीय प्रवक्ता अक्षत जैन ,लियो क्लब बिजयनगर रॉयल की नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया, सचिव संस्कार जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़, विमर्श जैन, शांतनु शर्मा सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।