*प्रांतीय अवार्ड सेरेमनी नाथद्वारा में लायंस क्लब विजयनगर रॉयल को अवॉर्ड देकर किया सम्मानित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E2 की 5 वीं कैबिनेट मीटिंग व प्रांतीय अवॉर्ड सेरिमनी “समीक्षा” नाथद्वारा में रविवार को आयोजित हुई । लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल द्वारा प्रांत में प्राइम प्रोग्राम एवं एनिमल केयर एवं लंपी रोग निदान हेतु लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल को सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किया। इस उपलक्ष्य में क्लब के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विदित रहे कि लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल प्रांत में एनिमल केयर एवं जीवदया हेतु जाना जाता है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा,क्लब अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, सचिव शांति कुमार चपलोत व अतुल जैन सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।